Wednesday 17 October 2018

सीएल अग्रवाल सेक्टर सात चंडीगढ़ ने किया भजन संध्या के साथ यज्ञशाला का उद्घाटन


सीएल अग्रवाल डी.ए.वी माडल स्कूल के प्रांगण में नवनिर्मित यज्ञशाला का मन्त्र, उच्चारण व यज्ञ की सुगन्धित ऊष्मा के साथ अनावरण किया गया. इस यज्ञशाला का निर्माण विद्यालय ने श्री रघुनाथराय आर्य जी व उनकी पत्नी ईश्वरी हिन्दुजा जी के सहयोग से कराया. आदरणीय श्री रविन्द्र तलवार जी सचिव डी.ए.वी कालेज प्रबन्धन कमेटी नई दिल्ली ने सपत्नी यज्ञ में सम्मलित होकर कार्यक्रम की शोभा बढाई. इस अवसर पर डीएवी आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि उपसभा चंडीगढ़ के सदस्य विभिन्न आर्य समाजों के सदस्य डी.ए.वी ट्राईसिटी के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे. विद्यालय की प्रधानाचार्य ने आये उपस्थित सभी अथितियों तथा भजनउपदेशकों का लघु पौधे देकर अभिनंदन किया. विद्यालय के विद्यार्थियों ने मन्त्र उच्चारण एवं सुमुधुर भजनों द्वारा सबका मन मोह लिया.
प्रधानाचार्या जी ने महान गुरु विरजानंद तथा महान शिष्य स्वामी दयानंद जी के गुरु शिष्य संबंधो से बच्चों को अवगत कराया और स्वामी जी का युग परिवर्तन के लिए जो योगदान रहा उस पर प्रकाश डाला. मुख्य अतिथि आर्य समाज का आधुनिक प्रवेश में महत्व उपस्थित जन को वैदिक प्रचार हेतु आर्य समाज से जुड़ने का आवाहान किया. मुख्य भजन उपदेशक श्री उपेन्द्र आर्य जी ने अपने भजनों से लोगों को मन्त्र मुग्ध कर दिया. सभी ने शांति पाठ के पश्चात ऋषि लंगर का आनंद लिया...

No comments:

Post a Comment