Saturday, 12 November 2016

विराट जनजातीय वैदिक महासम्मेलन. आसाम-नागालैंड

भारत में जनजातीय समुदाय के लोगों की काफी बड़ी संख्या है और देश में 50 से भी अधिक प्रमुख जनजातीय समुदाय हैं. देश में रहने वाले जनजातीय समुदाय के लोग नजातीय समुदाय को हक और अधिकार प्राप्त करने के लिए आज हमें आंदोलन खड़ा करना चाहिए. जनजातीय समुदाय के पारंपरिक और सांस्कृति विरासत बचाने के आर्य समाज ने बीड़ा उठाया है. व्यापक दृष्टिकोण अपना कर काम करने से ही जनजातीय समुदाय का उत्थान संभव है. आप सब भलीभांति परिचित है कि पूर्वोत्तर राज्य किस प्रकार अन्य समुदाय  के जाल में फंस चुकें है? वहां से हमारी प्राचीन संस्कृति हमारा धर्म सब कुछ चौपट किया जा रहा है. जिसे देखते हुए आर्य समाज 19-20-21-नवम्बर को आसाम नागालैंड की भूमि पर विराट जनजातीय वैदिक महासम्मेलन करने जा रहा है.  








No comments:

Post a Comment