Monday, 25 July 2016

अंतर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन काठमांडू (नेपाल) : 20-21-22 अक्टूबर 20 16

सम्माननीय आर्य बन्धुओं!
                सादर नमस्ते। आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा दिल्ली के तत्त्वावधान में इस वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन 20, 21 तथा 22 अक्टूबर 2016 को नेपाल की राजधानी काठमांडू में सम्पन्न होने जा रहा है। इस सम्मेलन में सम्मिलित होने के लिए अनेक देशों के प्रतिनिधि भी नेपाल पहुंचेंगे। भारत वर्ष से भी इस सम्मेलन में भाग लेने हेतु भारी संख्या में आर्यजनों के पहुंचने की सम्भावना है।
सभी इच्छुक आर्यजन जो इस सम्मेलन में भाग लेने हेतु जाना चाहते हैं वे सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा दिल्ली के माध्यम से ही भाग ले सकेंगे। सार्वदेशिक सभा के द्वारा स्वीकृत सदस्यों को ही आर्य प्रतिनिधि सभा, नेपाल द्वारा प्रतिनिधि के रूप में स्वीकार कर उनकी व्यवस्था की जायेगी।
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि नेपाल एक विकसित सम्पन्न देश नहीं है। पिछले भयानक भूकम्प ने वहां की स्थिति और भी खराब कर दी है। इसके बाद भी नेपाल की आर्य प्रतिनिधि सभा ने काठमांडू में अन्तर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन आयोजित करने का जो उत्साह दिखलाया है वह आप सबके सहयोग से ही सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सकेगा।
अनेकों आर्यजन इस अवसर पर नेपाल के अन्य महत्त्वपूर्ण स्थलों का भी भ्रमण करना चाहते हैं इसलिये उनकी भावनाओं को ध्यान में रखते हुए नेपाल के रमणीय एवं महत्त्वपूर्ण स्थानों की यात्रा का भी रोचक कार्यक्रम बनाया गया है। दोनों यात्राओं की जानकारी निम्न प्रकार है-
यात्रा नं. (A)
;केवल अन्तर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन हेतु|
हवाई जहाज द्वारा प्रस्थान  ;4 रात 5 दिन| 19 से 23 अक्टूबर 2016 तक
दिल्ली से 19.10.2016 को             वापसी काठमांडू से 23.10.2016 को
यात्रा व्यय      रु. 35,000/- प्रति व्यक्ति  5 सितारा होटल के लिये
                रु. 27,000/- प्रति व्यक्ति  3 सितारा होटल के लिये
            रु. 22,000/- प्रति व्यक्ति    अतिथि भवनों के लिये
यात्रा व्यय की सम्पूर्ण राशि एक ही बार में सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभाके नाम बैंक ड्राफ्ट द्वारा निम्न पते पर तत्काल भेजनी होगीः
श्री सुरेश चन्द्र आर्य जी, प्रधान
सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा, 15 हनुमान रोड, नई दिल्ली-110001
नोट: काठमांडू का भ्रमण कार्यक्रम 19 अथवा 23 अक्टूबर को रखा जायेगा।
यात्रा नं. 1 (B)
वाराणसी तथा गोरखपुर से वातानुकूलित 22 बसों द्वारा प्रस्थान ;5 रात 6 दिन| 19 से 24 अक्टूबर 2016 काठमांडू से वापसी 23 की रात को
यात्रा व्यय रु. 7500/- प्रति यात्री
इस राशि में 6 दिन का वातानुकूलित बस का भाड़ा, 4 दिन का होटल का किराया, 4 दिन की भोजन व्यवस्था तथा काठमांडू घूमने का बस खर्चा शामिल है। इस यात्रा के लिये रु. 7500/- का बैंक ड्राफ्ट सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभाके नाम बनवाकर यात्रा नं. 1 में पृष्ठ 1 पर दिये गए पते पर तत्काल भेजना होगा।
वाराणसी तथा गोरखपुर से जाने वाली बसों के सम्बन्ध में विशेष सूचना 1 जो लोग वाराणसी तथा गोरखपुर तक ट्रेन से पहुंचकर वहां से नेपाल जाने की सुविधा चाहते हैं उन यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बड़ी कोशिशों के बाद गोरखपुर तथा वाराणसी से ए.सी. बसों की व्यवस्था हो सकी है जिससे कि यात्री नेपाल तक की यात्रा के अनेक कष्टों और असुविआधों से बच सकें।
2 सभी बसें वाराणसी तथा गोरखपुर रेलवे स्टेशनों से प्रस्थान करेंगी। प्रत्येक बस में केवल 40 यात्री ही जा सकेंगे।
3 जितने यात्री 18 अक्टूबर की रात को 9.00 बजे तक वाराणसी तथा गोरखपुर पहुंच जायेंगे उन्हें 18 की रात को 11.00 बजे 40-40 के ग्रुप में काठमांडू के लिये रवाना कर दिया जायेगा। उसके बाद जितने भी यात्री पहुंचेंगे उन्हें 19 अक्टूबर की सुबह 8.00 बजे 40-40 के ग्रुप में भेजा जायेगा।
4 काठमांडू पहुंचने में वाराणसी से लगभग 18 घन्टे का तथा गोरखपुर से लगभग 14 घन्टे का समय लगता है। नेपाल बाॅर्डर रात को 10 बजे से सुबह 5.30 बजे तक बन्द रहता है इसलिए बसों को बार्डर  पर रात को 10 बजे से पहले या सुबह 530 बजे के बाद पहुंचना ठीक रहता है ताकि वहां समय व्यर्थ बरबाद न हो।
5 गोरखुपर से काठमांडू तक के रास्ते में तथा लौटते समय नाश्ते तथा भोजन का खर्चा यात्री को स्वयं करना होगा।
6 काठमांडू में 20, 21, 22 तथा 23 अक्टूबर को चार दिन की भोजन व्यवस्था एवं 19 से 22 अक्टूबर तक की होटल व्यवस्था तथा भ्रमण-व्यवस्था सभा की ओर से की जायेगी। 23 अक्टूबर को काठमांडू भ्रमण के पश्चात् बस भारत के लिये रवाना होगी।
7 नेपाल जाते समय यात्री के पास पासपोर्ट अथवा वोटर कार्ड होना जरूरी है।
नोट: उक्त पैकेज ता. 18 अक्टूबर की सुबह से 19 अक्टूबर की सुबह तक पहुंचने वाले यात्रियों के लिये ही उपलब्ध रहेगा। जिन्हें 40 के ग्रुप में बुकिंग करानी हो वे ग्रुप बुकिंग करवा सकते हैं।
यात्रा नं. 2 (B)  नेपाल सम्मेलन तथा पोखरा यात्रा
हवाई जहाज द्वारा प्रस्थान  ;7 रात 8 दिन|
दिल्ली से       17.10.16 को    वापसी काठमांडू से 24.10.16 को
दिल्ली से       18.10.16 को    वापसी काठमांडू से 25.10.16 को
दिल्ली से       19.10.16 को    वापसी काठमांडू से 26.10.16 को
                एक ही दिन में ज्यादा हवाई टिकटें उपलब्ध न होने के कारण तीन अलग-अलग तारीखों में थोड़ी-थोड़ी टिकटें खरीदी जा सकी हैं। सम्मेलन से पहले या बाद में ए.सी. बसों द्वारा पोखरा की यात्रा की जायेगी। पोखरा प्राकृतिक सौन्दर्य से भरपूर बहुत ही रमणीय स्थान है। यहां पर दो रात्रि का विश्राम रखा गया है। बीच रास्ते में अन्य दर्शनीय स्थलों को भी देखने का अवसर मिलेगा। यात्रा नं. 2 के अन्तर्गत काठमांडू में एक दिन का अतिरिक्त विश्राम भी शामिल है जिससे कि सम्पूर्ण यात्रा आरामदायक रहे।
यात्रा व्यय      रु. 46,500/- प्रति व्यक्ति  5 सितारा होटल के लिये
                रु. 36,500/- प्रति व्यक्ति  3 सितारा होटल के लिये
यात्रा नं 2 के लिये सम्पूर्ण राशि का बैंक ड्राफ्ट सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभाके नाम बनवाकर यात्रा नं. 1 में पृष्ठ 1 पर दिये गए पते पर तत्काल भेजना होगा।
यात्रा नं. 2 नेपाल सम्मेलन तथा पोखरा यात्रा
गोरखपुर तथा वाराणसी से वातानुकूलित 2*2 बसों द्वारा प्रस्थान ;7 रात 8 दिन| 19 से 26 अक्टूबर 2016 तक पोखरा से वापसी 25 की रात को
यात्रा व्यय रु.11,500/- प्रति यात्री
इस राशि में 8 दिन का वातानुकूलित बस का भाड़ा, 6 दिन का होटल का किराया, 6 दिन की भोजन व्यवस्था तथा काठमांडू और पोखरा घूमने का बस खर्चा शामिल है। इस बस यात्रा के लिये रु. 11,500/- का बैंक ड्राफ्ट सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभाके नाम बनवाकर यात्रा नं. 1 में पृष्ठ 1 पर दिये गए पते पर तत्काल भेजना होगा।
वाराणसी तथा गोरखपुर से जाने वाली बसों के सम्बन्ध में विशेष सूचना
यात्रा नं. 1  में दी गई बस यात्रा वाली सूचनाएं क्रमांक 1 से 5 तथा 7 इस यात्रा में भी लागू होंगी। नेपाल में 20, 21, 22, 23, 24 तथा 25 अक्टूबर को 6 दिन की भोजन व्यवस्था एवं 19 से 24 तक 6 दिन की होटल की व्यवस्था तथा सारी भ्रमण व्यवस्था सभा की ओर से की जायेगी। काठमांडू तथा पोखरा घूमने के पश्चात् 25 अक्टूबर को बस भारत के लिये वापस रवाना होगी।
यात्रा नं. 3
;काठमांडू तक अपने आप पहुंचने वालों के लिये विशेष सुविधा|
अपने आप काठमांडू पहुंचने वालों के लिये काठमांडू में 4 दिन साधारण होटल में ठहरने की तथा 4 दिन की भोजन व्यवस्था सभा द्वारा की जा रही है। जो भी यात्री इस सुविधा को लेना चाहें वे तत्काल 4,000/- का बैंक ड्राफ्ट सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभाके नाम बनवाकर यात्रा नं. 1 में पृष्ठ 1 पर दिये गए पते पर तत्काल भेजने का कष्ट करें। नोट: इस पैकेज में अन्य कोई सुविधा नहीं दी जा सकेगी।
कुछ आवश्यक सूचनाएं
1 ग्रुप बुकिंग के कारण हवाई जहाज की टिकटंे बहुत ही कम संख्या में उपलब्ध हो सकी हैं अतः आप शीघ्रातिशीघ्र अपनी बुकिंग करा लें जिससे कि आपको निराश न होना पड़े।
2 नेपाल यात्रा में बीमा की कोई आवश्यकता नहीं है परन्तु यदि आप जरूरी समझें तो स्वयं करवा लें। दिये हुए पैकेज में बीमा शामिल नहीं है।
3 जो लोग बिना किसी पूर्व सूचना के सीधे पहुंचेंगे उनके ठहरने व खाने की जिम्मेदारी सभा की नहीं होगी। नेपाल सम्मेलन में भाग लेने के लिये उन्हें रु. 1500/- की सहयोग राशि नेपाल में सार्वदेशिक सभा को देनी अनिवार्य होगी। सम्मेलन में तीनों दिन भोजन व्यवस्था उपलब्ध रहेगी।
4 सभी यात्रियों को यात्रा की व्यय राशि के ड्राफ्ट के साथ पासपोर्ट के प्रथम दो पृष्ठ अथवा वोटर कार्ड अथवा आधार कार्ड की जेरोक्स कापी अवश्य भेजनी है। एअर लाइन की टिकिट के लिये इसकी आवश्यकता रहती है।
5 संलग्न आवेदन पत्र पर सम्बन्धित आर्य समाज के पदाधिकारियों की अनुमति/स्वीकृति आवश्यक है।
6 नेपाल के लिये वीजा नहीं चाहिये किन्तु एअरपोर्ट पर पासपोर्ट अथवा वोटर कार्ड अथवा आधार कार्ड में से किसी एक का लाना अत्यावश्यक है।
7 सार्वदेशिक सभा द्वारा इस यात्रा हेतु 5 सदस्यों की एक समिति गठित की गई है जिसके संयोजक श्री सुरेश चन्द्र आर्य, प्रधान-सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा हैं। अन्य सदस्य श्री प्रकाश जी आर्य, मंत्री, सार्वदेशिक सभा, श्री अरुण प्रकाश जी वर्मा, दिल्ली, श्री एस.पी. सिंह जी, दिल्ली  तथा श्री शिव कुमार जी मदान, दिल्ली हैं।
यात्रा कैन्सिल कराये जाने पर कैन्सीलेशन चार्जेज निम्न प्रकार लागू होंगेः
1. प्रस्थान की तारीख से 30 दिन पूर्व हवाई यात्रा कैन्सिल कराने पर रु. 7500/- की कटौती की जायेगी। 2. प्रस्थान की तारीख से 16 दिन पूर्व हवाई यात्रा कैन्सिल कराने पर 75ø की कटौती की जायेगी। 3. प्रस्थान की तारीख से 1 दिन से लेकर 15 दिन पहले तक यात्रा कैन्सिल कराने पर 100ø कटौती की जायेगी।
कृपया उपरोक्त सभी बातों को ध्यान में रखकर ही आवेदन पत्र व राशि भेजें ताकि बाद में अकारण कोई विवाद न हो। यात्रा सम्बन्धी अन्य जानकारी हेतु आप मुझसे तथा निम्नलिखित महानुभावों से सम्पर्क कर सकते हैंः
1. श्री अरुण प्रकाश वर्मा ;9810086759 2. श्री एस.पी.सिंह ;9540040324
3. श्री शिव कुमार मदान ;9310474979
हमें पूर्ण विश्वास है कि आपकी यह यात्रा अत्यन्त सुखद, आरामदायक एवं रोमांचक रहेगी।             
;प्रकाश आर्य
मन्त्री, सार्वदेशिक आ. प्र. सभा

मो. 9826655117

No comments:

Post a Comment