उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में जन्में सूर्यदेव
उज्जवल अब संयुक्त राष्ट्र के सलाहकार नियुक्त हो गये| निश्चित ही यह खबर देश के
साथ आर्य समाज का भी गौरव बढ़ाने वाली है| मवीकला गाँव में पिता डॉ सुरेन्द्रपाल
आर्य और माता सत्यवती आर्य के पुत्र सूर्यदेव उज्जवल महर्षि दयानन्द सरस्वती को
अपना आदर्श मानने के साथ वैदिक संस्कृति से खासा लगाव रखते है|
आर्य परिवार में जन्में डॉ उज्जवल यूएनओ की मानव
अधिकार परिषद में सबसे कम उम्र के सलाहकार है| उनके पिता डॉ सुरेन्द्रपाल आर्य
बताते है कि वह हवन में प्रयुक्त होने वाली लकड़ियों और हवन सामग्री को हमेशा अपने
साथ रखते है| 1973 में जन्में डॉ उज्जवल एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते है| डॉ
उज्जवल ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा प्राथमिक विधालय अपने गाँव मवीकला से और
माध्यमिक जनता वैदिक इंटर कालेज बडौत से पूर्ण की| इसके बाद दिल्ली विश्वविधालय से
एलएलएम् और आस्ट्रेलिया से पीएचडी की| कई वर्षो तक सीपी सीपी विश्वविद्यालय
हांगकांग में चीफ प्राक्टर के पद पर कार्यरत रहे| उनकी पत्नी स्वाति आर्य भी
हांगकांग के विवि में क़ानूनी प्रवक्ता है| राजीव चौधरी
No comments:
Post a Comment