Wednesday, 18 May 2016

आर्यसमाज डीसीएम रेलवे कॉलोनी के पुनर्निर्मित भवन का उद्घाटन सम्पन्न

आर्य समाज का पुनर्निर्माण आर्यों की संगठन शक्ति का प्रतीक
आर्य समाज के भवन को और अधिक भव्य बनाने में हर प्रकार का सहयोग देंगे -रविन्द्र गुप्ता, पूर्व महापौर 
दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के अन्तर्गत आर्यसमाज डी.सी.एम. रेलवे कालोनी दिल्ली के पुनर्निर्मित भवन का उद्घाटन समारोह रविवार 15  मई, 2016  को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
आपको विदित ही है कि गत वर्ष १६  मई, 2015  को आर्य समाज डी.सी.एम. रेलवे कॉलोनी को एम.सी.डी. द्वारा गिरा दिया गया था, जिसको पुनः स्थापित करने की मांग को लेकर दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा एवं विभिन्न आर्य समाजों द्वारा संयुक्त रूप से धरना-प्रदर्शन किया गया था। आर्य समाज को पुनः स्थापित करने के लिए आर्य समाज भवन का पुनः स्थापित करने का कार्य आरंभ किया गया और एक साल के अन्दर एम.सी.डी. से भूमि प्राप्त करके नवीन आर्य समाज भवन बनवाकर पुनः स्थापित कर आर्य जनता को समर्पित किया गया।
 
भवन उद्घाटन से पूर्व यज्ञ सायं 4:30 बजे यज्ञ आरम्भ हुआ, जिसके यज्ञ ब्रह्मा पं. जयप्रकाश शास्त्री जी व यज्ञ संयोजक श्री आदर्श कुमार जी रहे। यज्ञमान परिवारों के रूप में श्रीमती उषा एवं श्री सुभाष चांदना जी, श्रीमती शकुन्तला एवं श्री बलदेव मदान जी, श्रीमती ममता एवं श्री दिनेश शर्मा जी, श्रीमती प्रिया एवं श्री अश्विनी शर्मा जी उपस्थित रहे।
उद्घाटन समारोह का आरंभ सायं 5:30 बजे हुआ, जिसमें स्वामी प्रणवानन्द सरस्वती जी, आचार्य, गुरुकुल गौतम नगरद्ध ने कार्यक्रम में उपस्थित आर्यजनों को अपना आशीर्वाद दिया। महाशय धर्मपाल जी, (चेयरमैन, एमडीएच मसाला)  ने पुनर्निर्मित भवन का उद्घाटन फीता काटकर किया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि पूर्व महापौर श्री रविन्द्र गुप्ता ने कहा कि संगठन शक्ति से ही लोकोपकारी कार्यों में सफलता पाई जा सकती है। वैदिक धर्म प्रचार के साथ सामाजिक जागृति में आर्यजनों का अतुलनीय योगदान रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री धर्मपाल आर्य जी प्रधान, दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभाद्ध ने की। श्री विशेष रवि जी विधायक, दिल्ली सरकार,  श्री रविन्द्र गुप्ता जी पूर्व महापौर, उ.दि.न.नि. श्री प्रवीण जैन जी पूर्व पार्षद्द्,  विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहे। श्री शिशुपाल आर्य एवं उनके साथियों ने सुन्दर भजन प्रस्तुति कर के सभी श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। आर्यसमाज करोल बाग, आर्यसमाज डोरीवालान, आर्यसमाज मॉडल बस्ती, आर्यसमाज देव नगर मुल्तान, आर्यसमाज प्रताप नगर, आर्यसमाज पुल बंगश, आर्यसमाज बिड़ला लाइन्स, आर्य समाज पहाड़ी धीरज सदर बाजार ने भी अपना विशेष सहयोग दिया।


इस अवसर पर दि.आ.प्र. सभा के प्रधान श्री धर्मपाल आर्य जी, महामंत्री श्री विनय आर्य जी, कोषाध्यक्ष श्री विद्यामित्र ठुकराल जी, आर्यसमाज डीसीएम रेलवे कालोनी के प्रधान श्री रणधीर आर्य जी, मंत्री श्री चन्द्रमोहन आर्य जी, उद्घाटन समारोह के संयोजक श्री वागीश शर्मा जी, निर्माण समिति आर्यसमाज डी.सी.एम. रेलवे कालोनी से श्री अरुण प्रकाश वर्मा जी, श्री सुभाष कोहली जी, श्री कीर्ति शर्मा जी, श्री अमरनाथ गोगिया जी श्रीमती शारदा आर्य, संचालिका, आर्य वीरांगना दलद्ध समेत विभिन्न आर्य महानुभावों ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई। गुरुकुल रानीबाग, गुरुतेग बहादुर नगर के ब्रह्मचारियां, आर्य वीरांगना दल जनकपुरी की बालिकाओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।..प्रस्तुति दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा ..आर्य समाज 

No comments:

Post a Comment