Tuesday, 29 December 2015

संत की उपाधि के मायने क्या है?

मदर टेरेसा को अगले साल रोमन केथोलिक चर्च की संत की उपाधि से नवाज़ा जायेगा वेटिकन और मिशनरीज़ आफ चेरिटी ने पॉप फ्रांसिस द्वारा मदर टेरेसा के दुसरे चमत्कार को मान्यता देने के लिए शुकवार को इसका घोषणा की| 21 सदी में भी अंधविश्वास में डूबे इसाई समुदाय के अनुसार पहला चमत्कार कई साल पहले कोलकाता में और दूसरा चमत्कार ब्राजील में एक रोगी के ठीक होने से जुड़ा है| पिछले कुछ वर्षो में अंधविश्वास पर बारीकी से अध्यन करने के बाद एक बात सामने आई है कि कोई भी मजहब या समप्रदाय हो इस प्रकार की हरकते होती रही है और आगे भी होती रहेगी जब तक कि आम जनता अपने कर्मो पर विस्वास करने की बजाय बाबाओ, संतो माताओं, देवियों आदि के चक्कर में पड़ी रहेगी|
“हो सकता है मदर टेरेसा की सेवा अच्छी रही होगी परन्तु इसमें एक उद्देश्य हुआ करता था कि जिसकी सेवा की जा रही है उसका इसाई धर्म में धर्मांतरण किया जाये|” सवाल सिर्फ धर्मांतरण का नहीं है लेकिन अगर यह (धर्मांतरण) सेवा के नाम पर किया जाता है तो सेवा का मूल्य खत्म हो जाता है| जहाँ सेवा का मूल्य चुकाना पड़ता हो वहां धर्म नहीं व्यापार होता है और ऐसा करने वाले को संत नहीं व्यापारी कहा जा सकता है? जिसका जिन्दा उदहारण सुसान शील्ड्स के अनुसार जो मदर टेरेसा के साथ नौ साल तक काम किया सुसान टेरेसा की चेरिटी में आये दान का हिसाब-किताब रखती थी| जो लाखो रुपया दीन-हीनों की सेवा में लगाया जाना था वह न्यूयार्क के बेंक खातों में पड़ा था| यदि कोई गरीब दर्द से कराहता तो मदर टेरेसा उसे दवाई देने की बजाय अंधविश्वास के घुट पिलाती थी वह रोगी को कहती जीसस को याद करो वो तुम्हारे चुम्बन ले रहा है आदि आदि
मदर टेरेसा ऐसा क्यों चाहती थी इसका जबाब 1989 में मदर टेरेसा ने खुद टाइम मैगज़ीन को दिए एक इंटरव्यू में दिया था|
प्रश्न- भगवान् ने आपको सबसे बड़ा तोहफा क्या दिया है?
मदर टेरेसा- गरीब लोग
प्रश्न –भारत में आपकी सबसे बड़ी उम्मीद क्या है ?
मदर टेरेसा – सब तक जीसस को पहुंचाना
क्या यही वजह है कि गरीब लोग जल्दी भय, चमत्कार और धन की लालसा में अपनी मूल परम्पराओं अपने धर्म से विमुख हो जाते है उनकी जीवनी लिखने वाले नवीन चावला खुद स्वीकार करते है कि मदर टेरेसा ने खुद कहा था कि मै कोई समाज सेविका नहीं हूँ मेरा काम जीसस की बातों को लोगों तक पहुँचाना हैं|
मदर टेरेसा की इसाई धर्म में आस्था बेहद गहरी थी जीसस के प्रति उनका समर्पण उन्हें कोलकाता खींच लाया था कालीघाट इलाके से शुरू हुआ धर्मपरिवर्तन ये खेल मदर टेरेसा के लिए बेशुमार शोहरत और धन लेकर आया गरीब लोगों से उनका यह झूठा प्रेम अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पत्रकार क्रिस्टोफर हिचेन्स ने मदर टेरेसा के सभी क्रियाकलापों पर विस्तार से रोशनी डालते हुए एक किताब हेल्स एंजेल्स (नर्क की परी) इसमें उन्होंने कहा है कि कैथोलिक समुदाय विश्व का सबसे ताकतवर समुदाय है, जिन्हें पॉप नियंत्रित करते है| चैरिटी चलाना,धर्म परिवर्तन आदि इनका मुख्य काम है टेरेसा की मौत के बाद पॉप जॉन पॉल को उन्हें संत घोषित करने की बेहद जल्दबाजी हो गयी थी हो सकता है इसका मुख्य कारण भारत में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण किया जाना रहा हो?
बहरहाल इस मामले पर प्रश्न इतना है कि यह इसाई समुदाय का अपना व्यक्तिगत मामला ना होकर धार्मिक व्यस्था पर प्रश्न चिन्ह बन जाता कि क्या दो संयोग हो जाने पर किसी को संत घोषित किया जा सकता है? मनुष्य ईश्वर की बनाई व्यस्था को संचालित कर उसके वजूद को टक्कर दे सकता है? यदि मदर टेरेसा को याद करने से दो रोगी ठीक हो सकते है तो समूचे विश्व में अस्पतालों की जरूरत क्या है? हर जगह टेरेसा का फोटो टांग दो मरीज ठीक हो जाया करेंगे| या फिर भारत में और अंधविश्वास को बढ़ावा देने की योजना है?  वैसे देखा जाये तो पिछले कुछ सालों में भारत के अन्दर भी कोई दो ढाई करोड़ लोग संत शब्द का इस्तेमाल करने लगे है पर सही मायने में यह संत शब्द का अपमान है| क्योंकि आजीवका या शोषण चाहें धार्मिक हो, आर्थिक हो, या मानसिक हो करने वाला संत नहीं हो सकता! हमारी वेटिकन सिटी से अपील है अब धर्म और अपनी मान्यताओं के नाम पर और अधिक अन्धविश्वास को ना बढ़ाये


rajeev choudhary 

Thursday, 24 December 2015

क्या लेकर आये थे क्या लेकर जाओंगे?

हम सब लम्बे समय से सुनते आये है कि क्या लेकर आये थे क्या लेकर जाओंगे किन्तु बहुत कम लोग देखे सुने जिन्होंने इस वाक्य को जीवन में उतारा और जिन लोगों ने इस वाक्य को जीवन का आधार वाक्य बना लिया वो ही इस दुनिया में अमर हो गये क्योंकि अंततः यह सिद्ध है कि क्या लेकर आये थे क्या लेकर जाओंगे?
23 दिसम्बर को 89 वां स्वामी श्रद्धानन्द जी का बलिदान दिवस हमे बार-बार यहीं प्रेरणा दे रहा है कि दानी तो ना जाने कितने हुए किन्तु जमाना उनके सामने झुका जो यहाँ अपना सब कुछ अर्पण कर गये| एक ऐसी ही हुतात्मा स्वामी श्रद्धानन्द जी थे सन 1856 को पंजाब के जालंधर जिले के तलवन गाँव में जन्मे मुंशीराम (स्वामी श्रद्धानन्द) के निराशापूर्ण जीवन में आशा की क्षीण प्रकार रेखा उस समय उदय हुई, जब बरेली में उन्हें स्वामी दयानन्द का सत्संग मिला| स्वामी जी के गरिमामय चरित्र ने उन्हें प्रभावित किया| उस समय जहाँ भारतवर्ष के अधिकतर नवयुवक सिवाय खाने-पीने, भोगने और उसके लिए धनसंचय करने के अलावा अपना कुछ और कर्तव्य ना समझते थे गुलामी में जन्म लेते थे और उस दासता की अवस्था को अपना भाग्य समझकर गंदगी के कीड़ों की तरह उसी में मस्त रहते थे उस समय आर्यावर्त की प्राचीन संस्कृति का सजीव चित्र खींचकर न केवल आर्यसंतान के अन्दर ही आत्मसम्मान का भाव उत्पन्न किया अपितु यूरोपियन विद्वानों को भी उनकी कल्पनाओं की असारता दिखाकर चक्कर में डाल दिया| जिस समय लोग राजनैतिक और धार्मिक दासता का शिकार थे| जिस समय लोग दुर्व्यसनो में लीन थे उस समय स्वामी श्रद्धानन्द जी ने लोगों को आत्मचिंतन, राष्ट्रचिन्तन करना सिखाया| ऋषि देव दयानन्द के अनुगामी जिन्होंने स्वयं का अध्यन कर अपने अन्त:करण के परिवर्तनों को खोलकर जनता के सामने रख दिया| सेवा कार्य चाहें व्यक्तिगत हो अथवा सामाजिक हो, बहुत ही कठिन होता है उसको पार पाना योगियों के लिए भी संभव नहीं| फिर भी जो लोग समाज सेवा में संलग्न रहते है, सचमुच वे फौलाद का दिल रखते है समाज के कल्याण के लिए मन समर्पित करने वालों की संख्या सर्वाधिक होती है उसके बाद वो लोग होते है जो धन समर्पित करते है बहुत विरले लोग होते होते है जो अपना तन,मन,धन, और तो और अपना परिवार तक समर्पित करते है अपनी पुत्री वेदकुमारी और अमृत कला को उस समय गुरुकुल में पढने के लिए भेजा जब अधिकांश लोग स्त्री शिक्षा के खिलाफ थे| अपने पुत्रो को गुरुकुल में पढ़ाने भेजा अपनी संपत्ति अपना परिवार, अपना जीवन और अपना सर्वस समाज के लिए दान करने वाले अमर बलिदानी स्वामी श्रद्धानन्द जी को शत-शत नमन


|rajeev choudhary 

घ्रणित अपराध को कैसा सम्मान ?

एक प्रसिद्ध विद्वान का कथन है कि- कोई भी राष्ट्र सुव्यवस्था के साथ जन्म लेता है, स्वतंत्रता के साथ पलता बढ़ता है और अव्यवस्था के साथ उसका पतन हो जाता है| ठीक यही हाल आज हमारे देश का होता दिख रहा है! 16 दिसम्बर 2012 को देश की राजधानी दिल्ली में एक पैरामेडिकल छात्रा को छह दोषियों की हवस और दरिंदगी का शिकार होना पड़ा था| इन दोषियों ने छात्रा के साथ इंसानियत को तार-तार करते हुए दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी थी| उन्होंने इस घटना को एक चलती बस अंजाम दिया था| मेडिकल जाँच में पता चला था कि इन वहशी दरिंदों ने छात्रा को ऐसी-ऐसी यातनाएं पहुंचाई थी कि जिसे सुनकर किसी की भी रूह कांप उठेगी| युवती की दर्दनाक आवाज़ सड़के तक चीर दे रही थी लेकिन इन दोषियों की रूह तक नहीं हिली| और ये दरिंदें घायल अवस्था में छात्रा को सड़क पर फेंककर फरार हो गये थे|
इस घटना के बाद देश ही नहीं विदेशो तक दोषियों को कठोरतम सजा दिलाने की मांग ने जोर पकड़ा देश के कई हिस्सों के साथ राजधानी में भी जनसमुदाय न्याय और कानून के लिए सडको पर उतर गया| पुलिस ने त्वरित कारवाही करते हुए कुछ ही दिनों इन दरिंदो को गिरफ्तार कर लिया किन्तु इनमे एक दोषी 17 साल 6 महीने का निकला| इस मामले में एक आरोपी ने आत्महत्या और चार को कोर्ट ने फांसी की सजा और इस नाबालिग को 3 साल की सजा सुनाई किन्तु जहाँ अब वो दोषी आने वाली मौत का इंतजार कर रहे है वहीं यह दोषी रिहा होने की तैयारी कर रहा है| किन्तु इस दरिन्दे की रिहाई पूरी न्यायिक व्यवस्था पर प्रश्न उठा रही है? क्या इतने क्रूर और निर्मम अपराधी को सिर्फ नाबालिग होने का हवाला देकर छोड़ना सही है? इस बात की कौन गारंटी लेगा कि 3 साल बाल सुधार गृह में रहने के बाद वह सुधर गया और आगे समाज के लिए खतरा नहीं बनेगा? क्या सरकार नारी मन और तन के इस खूंखार हत्यारे को जिसने उस छात्रा के साथ लोहे की रौड लेकर यातना का सबसे घिनोना कृत्य किया था को किस आधार पर रिहा कर रही है ? इस मामले जहाँ न्यायिक व्यवस्था समाज के घेरे में है वहीं दिल्ली सरकार इस मामले में भी धार्मिक राजनीति करने से बाज नहीं आई चुकीं नाबालिग आरोपी मुस्लिम समुदाय से है तो दिल्ली सरकार ने आनन-फानन में आरोपी को रिहा होते ही इस दरिंदें के लिए 10 हजार रूपये और एक सिलाई मशीन की घोषणा तक कर दी क्या सिर्फ इसलिए की वो समुदाय विशेष से है? राजनीति के अपने कारण होते है और न्यायालय के अपने| पर समाज का प्रश्न यह है कि क्या अब यह दरिंदें सरकारी संरक्षण में पलेंगे? आखिर उसे किस काम के लिए मान सम्मान दिया जा रहा है? नारी शक्ति मात्रशक्ति को रोद्नें के लिए उसके अपमान के लिए? यदि ऐसा है तो फिर दिल्ली सरकार महिला सम्मान के नाम पर बड़े-बड़े स्लोगन और विज्ञापन लगा सड़कों मेट्रों आदि पर क्यों पैसा खर्च कर रही है| बदल डालिए इतिहास और रख डालो रावण और दुशासन, मोहमंद बिन काशिम जैसे नीच पापियों को देवताओं की श्रेणी में?” जिस दरिन्दे को अपनी गिरफ्तारी से आजतक अपने किये का कोई पछतावा न हो जिसकी पैशाचिक सोच को 3 वर्षो के दौरान सुधारगृह बदलाव लाने में नाकाम रहा हो जो इस न्यायिक सिस्टम का फायदा उठाना जान गया हो उसे किस आधार पर आप लोग सम्मानित कर रहे हों?
इस मामले में ब्रिटेन और अमेरिका जैसे देशों में भले ही 18 साल से कम उम्र के अपराधी को नाबालिग माना जाता हो लेकिन रेप और हत्या जैसे गंभीर अपराधो में उन्हें उम्रकैद तक की सजा का प्रावधान है भारत में नाबालिगों के प्रति कानून काफी नरम है और यहाँ बलात्कार और हत्या जैसे गंभीर मामलों में भी ज्यादा से ज्यादा 3 साल की सजा हो सकती है| अब यदि कानून में बदलाव ना किया गया और कल 17 साल 11 महीने का कोई आतंकवादी देश की अस्मिता पर हमला कर जाये तो क्या उसे भी इसी कानून के तहत माफ़ कर सम्मानित कर दिया जायेगा??

राजीव चौधरी 

Wednesday, 16 December 2015

आखिर कश्मीर खाली क्यों हुआ ? भाग 2

पिछले भाग में हमने बताया था का किस तरह शेख अब्दुल्ला की मजहबी नीति और तत्कालीन प्रधानमंत्री नेहरु की गलती का खमियाजा लाखों लोगो को भुगतना पड़ा लेकिन आगे बढ़ने से पहले एक बार एक ऐतिहासिक पत्र का वर्णन जरूर किया जाना चाहिए जो इतिहास की पुस्तकों से गायब है| जम्मू कश्मीर राज्य के भारत में विलय और भारतीय सेना द्वारा रियासत की जिम्मेदारी सँभालने के बाद गिलगित पर पाकिस्तान का अधिकार हो जाने पर महाराजा हरिसिंह ने उस समय रियासत की राजनैतिक और सुरक्षा का विस्तृत देने के बाद पटेल को पत्र लिखा जो इस प्रकार था- “ऊपर वर्णन की गयी स्थिति से मेरे मन में विचार उठता है कि इस स्थिति को सँभालने के लिए में क्या कर सकता हूँ इसी भाव से में आपको अपने दिल की बात साफ-साफ लिख रहा हूँ| मेरे मन में एक विचार यह उठ रहा है कि में अपनी रियासत के भारत के साथ विलय को रद्द कर दूँ |

 यदि भारत सरकार ने विलय को अस्थाई रूप में ही स्वीकार किया है और यदि यह मेरी रियासत के पाक –अधिकृत क्षेत्र को वापिस नहीं ले सकती और यदि यह संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा समिति के उस प्रस्ताव को मानने जा रही है जिसके परिणामस्वरूप वह मेरी रियासत को पाकिस्तान को सोप देगी तो भारत के साथ विलय का मतलब नहीं रहता इस समय मेरी पाकिस्तान के साथ बेहतर शर्तो पर बातचीत हो सकती है परन्तु वह अर्थहीन होगी क्योंकि उस सूरत में मेरे राजवंश और मेरी हिन्दू सिख प्रजा का अंत भी हो जाएगा| मेरे पास दूसरा विकल्प यह कि में इस विलय पत्र को वापिस ले लूँ उससे सुरक्षा परिषद का प्रस्ताव अपने आप खत्म हो जाएगा इसके परिणाम स्वरूप मेरी रियासत उसी स्थिति में जायेगी जैसे पहले थी में अपनी सेना भारतीय सेना के उन सैनिको का नेत्त्रत्व स्वंय सँभालने को तैयार हूँ वह स्थिति आज की स्थिति से बेहतर होगी| मैं अपने वर्तमान असहाय जीवन से  तंग आ चूका हूँ युद्ध में लड़ते हुए वीरगति प्राप्त करना अपनी प्रजा की दुर्दशा देखने से बेहतर होगा|
 इस पत्र से सरदार पटेल को जम्मू-कश्मीर की वास्तविक स्थिति और महाराजा हरिसिंह की वेदना आभास उस पत्र के माध्यम से नेहरु को कराया जिसकी जानकारी शेख अब्दुल्ला को हो गयी थी जिस कारण अब्दुल्ला का रुख महाराजा और जम्मू की प्रजा के प्रति और कड़ा हो गया गया था| सुरक्षा परिषद ने अपना एक कमीशन कश्मीर भेजा जिसने अपनी रिपोर्ट में कहा कि पाकिस्तान केवल कबीलाई घुसपेठियो की सहायता ही नहीं अपितु अपनी नियमित सेना के साथ युद्ध कर रहा है और सुरक्षा परिषद ने 25 नवम्बर को एक प्रस्ताव पारित कर भारत और पाकिस्तान से युद्ध बंद करने की अपील की| उस समय तक सैनिक द्रष्टि से भारत का पलड़ा सारी रियासत में भारी हो चूका था| जनरल थिमैया के नेत्त्र्तव भारत की सेना ने योजिला दर्रा के उस पार हलके टेंको से हमला करके पाकिस्तान को लद्दाख और कारगिल से पीछे हटने पर मजबूर करके योजिला दर्रा और उसमें से होकर लेह जाने वाली सड़क को अपने अधिकार में ले लिया था कुपवाड़ा सेक्टर में हिमालय की श्रंखला पार करके कृष्णागंगा नदी की घाटी में बढ़ना शुरू किया सैनिक टुकडियां सुरक्षात्मक मोर्चे छोड़ मुजफ्फराबाद की और बढ़ने लगी यदि यह अभियान चलता रहता तो शीतकाल खत्म होने तक कश्मीर मुक्त करा लिया जाता परन्तु यह नेहरु और अब्दुल्ला को मंजूर नही था 1 जनवरी १९४९ को अचानक नेहरु ने युद्ध बंदी की घोषणा कर दी इस अकस्मात युद्ध बन्दी की घोषणा के निश्चित कारण कोई नहीं जानता और  जानकारी के अभाव में कुछ भी कहना बोद्धिक अपराध होगा लेकिन इस प्रकार पाकिस्तान द्वारा भारत पर थोपे गये पहले युद्ध में अपनी कम शक्ति के कारण भी सफलता मिल गयी थी इससे पाकिस्तान के शाशकों ने यह निष्कर्ष निकाला कि भारत के विरुद्ध आक्रामक रुख अपनाना लाभ का सौदा है इससे पाकिस्तान के मुहं पर लहूँ लग गया और उसने भारत के प्रति आक्रामक रुख आपनाने की नीति तय कर ली |
प्रस्तुत पत्र बलराज मधोक की पुस्तक कश्मीर हार में जीत

लेखक  राजीव चौधरी 

कहीं अगला शिकार आप तो नहीं ??

9 दिसम्बर कर्नाटक में टीवी के माध्यम से एस्ट्रोलॉजी (ज्योतिश शास्त्र) की जानकारी करने वाले जल्द ही इससे महरूम हो सकते हैं। राज्य की कांग्रेस सरकार एस्ट्रोलोजी पर आधारित टीवी षो पर जल्द ही रोक लगाने का विचार बना रही है। सूत्रों के अनुसार सरकार का मानना है कि इन टीवी शो को देखकर लोगों में अन्धविश्वास की भावना बढ़ती जा रही है। बेंगलुरू में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा कि हर टीवी चैनल एस्ट्रोलोजी आधारित षो प्रसारित कर रहा है। हर कोई एस्ट्रोलोजी शो देखकर अपनी दिनचर्या को आगे बढ़ाने में लग गया है, इससे मेरा घर भी अछूता नहीं रह गया है। अब समय आ गया है कि इस पर रोक लगायी जाए। हालाँकि जानकारों का मानना है ऐसा करना सरकार के लिए कठिन होगा
अब हम इस मामले को यदि गंभीरतापूर्वक लेकर देखे तो आज  लोकतंत्र के चैथे स्तम्भ मीडिया को समाज में जागरूकता फैलाने, अन्धविश्वास और कुरीतियों का खात्मा करने और साक्षरता का प्रचार प्रसार करने की भूमिका के रूप में देखा जाता है लेकिन वर्तमान समय में मीडिया अपनी इस भूमिका का कितना निर्वहन कर रहा है ये हम सब जानते हैं।
कोई भी टीवी चैनल चला लें डरावना सा रूप धारण किये हुए बाबा दर्षकों को शनि , राहु, केतु, गृह दोष,  मंगल दोष  और ना जाने कैसे –कैसे दोषों से डराते हुए और लाकेट, धन लक्ष्मी वर्षा यन्त्र, लक्ष्मी कुबेर यन्त्र, इच्छापूर्ति कछुआ, लाल किताब. गणपति पेंडेंट, नजर रक्षा कवच आदि की दूकान लगाकर बैठे मिल जायेंगे जो कोडियों  के दाम की चीजों को महंगे दामों पर बेच कर अपनी जेबें भर रहें हैं। इसके अलावा फोन और एस एम एस के जरिये समस्याओं का समाधान बताने के बहाने मोटी-मोटी कॉल दरें चार्ज की जा रही है।
आज हर आम आदमी किसी ना किसी समस्या से जूझ रहा है। बस इसी बात का फायदा उठाकर अन्धविश्वास की अपनी दूकान चलाने के लिए मीडिया का सहारा लिया जा रहा है क्योंकि मीडिया ही एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिये कोई भी बात सीधे-सीधे लाखों करोड़ों  लोगों तक पहुंचाई जा सकती है और मीडिया के जरिये किसी भी बात को दिमाग में अच्छे से बैठाया भी जा सकता है।
पत्र-पत्रिकाएं भी ऐसे विज्ञापनों को धड़ल्ले से छाप रही है। मुझे समझ नहीं आता कि प्यार में असफल व्यक्ति को कोई ज्योतिष या तांत्रिक उसका प्यार कैसे दिला सकता है निसंतान दंपत्ति को अगर ऐसे बाबा या तांत्रिक के उपाय अपनाने पर ही संतान मिल जाती है तो फिर मेडिकल की पढ़ाई की क्या जरुरत है|” अगर कोई यन्त्र खरीदकर कोई रातों रात अमीर बन सकता है तो फिर सुबह से रात तक आफिस में सर खपाने की क्या जरुरत है ?
कुल मिलाकर दुखी, हारे हुए और परेशान लोगों को ठगने का एक बड़ा जाल फैलाया जा चुका है जिसकी चपैट में फँस कर कई लोग अपनी जेबे खाली करवा रहें हैं। जिसका एक बड़ा हिस्सा मीडिया की जेब में भी जाता है अन्धविश्वास के अधिकांश मामलों में हमने देखा है कि साक्षर और निरक्षर दोनों तबके के लोग आसानी से शिकार हो जाते है व्यापार जहाँ तनिक धीमा हुआ एकदम से लोग किसी बाबा की सलाह के लिए उकसाते है | 21 सदी में भी भारतीय लोग चमत्कार की आस में जीकर प्रत्यन न कर यन्त्र आदि के जाल में उलझे होते है जबकि सब जानते है और इन सब का मोखिक रूप से विरोध भी करते है किन्तु अंतर्मन में कहीं न कहीं किसी चमत्कार की आस में जीते है और इसी का फायदा उठाते हुए आज इन यंत्र कारोबारियों ने कई करोड़ व्यापार कर लिया है अब फैसला आप लोगों को करना है कि आज यूरोपीय देश हमसे इतना आगे क्यों है ?
दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा

राजीव चौधरी 

Friday, 4 December 2015

शोक को वोट की तराजू में तोलने वाले नेता

सेना के एक और कर्नल घाटी में शहीद हो गय अपने पीछे छोड़ गया अपने परिवार की नम आँखे पर पर के नेताओं की छाती पर खोद गया एक प्रश्न कि क्या इनके लिए तो पहले वोट बाद में देश है!
किसी गजरे की खुषबु को महकता छोड़ के आया हूँ,
मेरी नन्ही सी चिडि़यां को चहकता छोड़ के आया हूँ!
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ मेरी भारत माँ,
 मै अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ के आया हूँक,,!!
यह पंक्ति तब से गूंज रही थी. जो एक बार कर्नल महादिक ने ही बोली थी, इन पंक्तियों की वह (नन्ही सी चहकती चिडि़या) कर्नल सन्तोश यशवंत महादिक की बेटी, जब अपने पिता की शाहदत पर रोते हुए लेकिन एक गर्व के साथ उन्हें आखि़री सलामी दे रही थी,  इस सलामी के आगे कई तोपों की सलामी बेकार थी . इस बच्ची की सलामी देखकर तो छाती फटने को हो रही थी. बस कुछ कहा नहीं जा रहा था, शब्द धुआं से उठ रहे थे  लेकिन किसी लौ से भी चमक नहीं पा रहे थे, क्योंकि इस बच्ची की जलती लौ के आगे सब बेकार थे , जो अपने देशभक्त - बहादुर - बलिदानी पिता को इस तरह से विदा कर रही थी पर हमारे मन में प्रश्न  फूट रहे थे कि क्या भारत के सभी जीते -हारे सांसद इस प्रश्न का उत्तर दे सकते है जो जलती कर्नल महादिक की चिता की अग्नि भी पूछ रही होगी कि मुझमे और इखलाक में  अंतर क्या है?  इखलाक पर तुम इतना रोए की पूरा विश्व तुम्हारे आंसू पोछने चल दिया! में ये नहीं पूछता क्यूँ रोए बस ये बता दो अब मेरी चिता पर तुम्हारे आंसू क्यों नहीं आये? क्या देश के लिए प्राण देना गुनाह है? पुरस्कार लौटाने वाले साहित्यकार अब कहा गये, क्या उन्होंने मुझे कलम से श्रदांजली देना भी उचित नहीं समझा? दादरी तो राहुल जी भी गये, ओवेशी भी गये, संगीत सोम, केजरीवाल, व्रंदा करात जी सब चले गये  थे संतोश के घर क्या हुआ उसका परिवार तो चेक भी नहीं मांग रहा था! न फ्लैट मांग रहा था क्या श्रद्धा के दो सुमन भी अर्पित नही कर सकते थे? आज वो कलाकार कहाँ गये, जो इखलाक की मृत्यू पर ट्वीट पर ट्वीट कर रहे थे ना वो मीडिया दिखाई दी जो गौ के मांस पर एक महीना बहस कराती है. शायद आज किसी एंकर की पलकों के कोरे नहीं भीगे होंगे, आज कहाँ गये वो लोग जो राष्ट्रपति जी को ज्ञापन सोपने कतार लगा कर गये थे? खैर रक्षा मंत्री जी का आभार की कम से कम उन्हें तो इस देशभक्त की याद रह गयी
सब जानते इन नेताओं के अंदर आत्मा नहीं होती, ना सवेंदना होती, ना इन्हें किसी के मरने का दुःख  का  अहसास|  इन्हें चिंता है बस अपने वोट बैंक की|  इन्हें चिंता हैं जातिगत आंकड़ो की| ना इन्हें मुस्लिमों से कुछ वास्ता|  ना इनका हिन्दुओं से मतलब|  इन्हें तो सत्ता की कुर्सी चाहिए चाहें वो जैसे मिले|  बिहार में नितीश  सरकार में मंत्री रहे भीम सिंह जो अब भाजपा में है, उन्होंने २०१४  में कहा था सेना के जवान तो मरने के लिए होते हैं। इतना शर्मनाक बयान देने के बाद ऐसे लोग आज भी मंचो पर जाते हैं और देश हित की बात करते दिखाई दे जाते है, लेकिन विडंबना यह है कि चलो इन लोगों की बातो में गरीब अनपढ़ लोगों का जाना कोई बड़ी बात नहीं लेकिन दुःख तब होता है जब देश का पढ़ा लिखा वर्ग भी इनके सुर में सुर मिलाकर बोलता हैं बहरहाल इन लोगों क्या कहे जिनकी आत्मा ही मर चुकी हो पर हमारा शत – शत नमन है ऐसी महान आत्मा को जिसने कश्मीर  की वादीयों में तीन दिन से चल रही मुठभेड़ के दौरान आतंकियों से वीरतापूर्ण संघर्ष के समय अपनी बटालियन (41 राष्ट्रीय राइफल्स) के दो और जवानों के साथ अपने प्राणों की आहुति दी है . ऐसे सपूत कहाँ और कितने पैदा होते है या आज के माहोल में कब पैदा हो रहे है|  इसलिए इनके जाने का अत्यंत दुःख है . वयं तुभ्यं बलिहृतः स्याम । - अथर्व० १२.१.६२ हम सब मातृभूमि के लिए बलिदान देने वाले हों|”

राजीव चौधरी 

तब सहिष्णु कौन होगा ?

पिछले दो तीन महीने से चली आ रही असहिष्णुता की आंधी ने संसद के शीतकालीन सत्र को भी अपनी चपेट में ले लिया जिस संसद सत्र के हर मिनट पर करीब 29,000  रुपये का खर्च आता है। राज्यसभा में आमतौर पर दिन में करीब पांच घंटे और लोकसभा करीब छह घंटे यानी कुल 11  घंटे कामकाज होता है। उस संसद में  देश के आर्थिक, सामाजिक विकास और गरीब को रोटी कैसे मिले बजाय इसके एक बिना हुई बात असहिष्णुता पर बहस कर 29 हजार रूपये प्रति मिनट फूंके जा रहे है| देश का विपक्षी दल सत्ता पक्ष पर आरोप लगा रहा है कि देश के अन्दर मुस्लिम सुरक्षित नहीं है हम आपको भारत के इतिहास में न ले जाकर विश्व के इतिहास भूगोल में लेकर जाना चाहते थे शायद कुछ आंकड़े के साथ स्तिथि स्पष्ट हो जाये और ये भी पता चले की कौन सुरक्षित है कौन नहीं| लेकिन आज से 20  साल बाद यानी 2035  में मुसलमान भारत में बहुसंख्यक हो जाएंगे और आबादी में हिंदुओं को पीछे छोड़ देंगे!  इस तरह के सवालों पर गूगल सर्च इंजन पर बड़े ही विस्फोटक जवाब मिलते हैं. आज इराक, ईरान, सीरिया, तुर्की, अफगानिस्तान, नाइजीरिया आदि मुल्कों में जाकर देखे तो एक ही मजहब, एक ही रसूल, और एक ही विचारधारा के लोग किस तरह अपने मजहब के नाम पर मार-काट मचाये हुए है| अभी हाल ही में केंद्र की सत्तारूढ़ दल बीजेपी के एक मंत्री नितिन गडकरी ने एक न्यूज़ चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में कहा था कि जब तक भारतीय संस्कृति, इतिहास विरासत, विचारवान लोग बहुसंख्यका में है तभी तक सभी मजहब,पंथ को मानने वाले लोग इस देश में सुरक्षित है दुर्भाग्य वश जिस देश में 51% आबादी मुस्लिम हो जाती है विश्व के एक भी देश में समाजवाद नहीं है धर्मनिरपेक्षता नहीं है लोकतंत्र नहीं हैं| आज जितनी चर्चा न्यूज़ चैनल हिन्दू धर्म पर जातियों पर पूजा पद्धति पर कर लेते है क्या वो भारत में 14% मुस्लिम आबादी के जिन्हें अल्पसंख्यक भी कहा जाता है उन पर कर सकते है? अभी तो मात्र चर्चा से डर लगता है यदि यह आबादी बढ़कर 40% हो जाती है तो तब सहिष्णुता का ठेका कौन लेगा? भारतीय जीवन मूल्यों परम्पराओं में आदिकाल से एक रीति रही है कि यदि अपना बच्चा बाहर झगड़ा कर रहा है और हमे पता है गलती दुसरे की है तब भी अपने को ही डांटते फटकारते है लेकिन इस्लाम के धार्मिक कानूनों में भी  इस तरह का कोई प्रावधान नहीं है जिसका मतलब साफ है कि भारतीयता की रग-रग में सहिष्णुता का अमृत भरा है जिसे सारी दुनिया जानती है यदि हम   असहिष्णु होते तो क्या मुग़ल 800 साल भारतीय जीवन मूल्यों परम्पराओं से खिलवाड़ करते? यदि हम असहिष्णु होते तो क्या अंग्रेज 250 साल हमें लुटते? हम बड़ी आसानी से दूसरों की परम्परा को स्वीकार कर लेते है इस देश में आज तक बोद्ध, जैन, पारसी, इसाई और यदि 84 का अपवाद छोड़ दे तो सिखों को कोई परेशानी नहीं जबकि बहुसंख्यक होते हुए भी इन सब से ज्यादा यदि त्रासदी किसी ने झेली तो स्वम हिन्दूओ ने झेली| कश्मीर में मुस्लिम बहुसंख्यक हुआ तो सबसे पहले उसका शिकार हिन्दू हुआ, केरल मालाबार में कौन असहिष्णु हुआ? यदि ये पुराना इतिहास है तो आज बंगाल का चौबीस परगना, बिहार का सीमांचल, पच्छिम उत्तरप्रदेश के कई जिले मजहबी मानसिकता के कारण असहिष्णु है!
हमारा कहने का आशय सिर्फ इतना हैं शांति, सहिष्णुता का पाठ दोनों और पढाया जाना चाहिए नही तो निर्बोध मासूम मारा जायेगा क्योंकि एक को अपनी मिटटी अपनी परम्परा से प्रेम है और दुसरे को हिंसा करने पर शबाब मिलने का पाठ पढाया जा रहा है| देश में लोगों को नारा लगाते देखते है कि हिन्दू, मुस्लिम, सिख, इसाई अच्छी बात है पर इन सब भाइयों के कानून अलग-अलग क्यों? मुस्लिम के उसकी शरियत हिन्दू के लिए भारतीय सविधान फिर भाई-भाई  कैसे हुए? हिन्दू एक शादी कर सकता है मुस्लिम के लिए कोई बंधन नहीं इसके लिए सरकार को एक देश एक कानून करना होगा ताकि यह भाई चारा बना रह सके क्योंकि इतिहास कम से कम इतिहास इस बात का साक्ष्य उपलब्ध नहीं कराता और जो पहले भुगत लिया दुबारा न भुगतना पड़े

राजीव चौधरी